Rishabh Pant को अब सलाम नहीं करोगे तो कब करोगे?
टीम इंडिया के लिये मुंबई टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल ने 90 रन बनाये लेकिन सब का ये मानना है कि अगर ऋषभ पंत ना होते तो न्यू ज़ीलैंड इंडिया पर चढ़ बैठती। ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में एक अर्धशतक जड़ा और इतनी तेज़ अर्धशतक इससे पहले न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ किसी भी टीम इंडिया के बल्लेबाज़ ने नहीं जड़ा था। ऋषभ पंत 60 रन बनाके आउट हुए और ये सिर्फ़ 59 गेंदों में आये थे जिसमें आठ चौके और दो छक्के थे। मज़े की बात ये है कि पूने टेस्ट की दोनों पारियों में जब ऋषभ पंत फेल हुए थे तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि ऋषभ पंत को ज़्यादा भाव दिया जाता है। ऐसे आलोचकों के ये बताने की ज़रूरत है कि ऋषभ ने अब तक भारत में 20 पारियों खेली हैं जिसमें 10 में उन्होंने हाफ सेंचुरी तो कम से कम लगाई ही है। पाँच स्कोर उनके 90 से ऊपर के हैं। ये एक हैरतअंगेज़ आँकड़े हैं और पंत की बुराई करने वालों को या तो क्रिकेट नहीं आती या वो पंत को पसंद नहीं करते हैं।